आपदा प्रबंधन पर जिलाधिकारी से डिप्टी कमांडेंट, सीआरपीएफ ने की चर्चा

0
277

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडनेट राना भारती द्वारा जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात कर आपदा प्रबंधन के बारे विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में डिप्टी कमांडेंट प्रशासन, ग्रुप केंद्र, चंदौली में तैनात है, उन्हें 11वी बटालियन एनडीआरएफ में 7 साल का अनुभव है। इस अवसर पर उन्होंने आपदा प्रबंधन के बारे में महत्त्वपूर्ण बिंदुओं-पैनल डीएम ऑफिस के बाहर आपदा प्रबंधन, रिजर्व स्टॉक का डिस्प्ले, तहसील में आपदा प्रबंधन के उपकरणों, लाइटनिंग, आकाशीय बिजली से बचाओ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ललितपुर के आपदा प्रबंधन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी दी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा राना भारती, डिप्टी कमांडेंट को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here