मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स ने मुंबई में खोला मालाबार नेशनल हब

0
406

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ: दुनिया के छठे सबसे बड़े ज्वैलरी रीटेलर मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स जिसके 11 देशों में 330 से अधिक आउटलेट्स हैं ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में इंडिया ऑपरेशन्स के सेंट्रलाइज़्ड बेस- मालाबार नेशनल हब (एम-एनएच) का लॉन्च किया है। इस आधुनिक युनिट का उद्घाटन महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस द्वारा किया गया गया। इस मौके पर श्री एम पी अहमद, चेयरमैन, मालाबार ग्रुप, श्री विजय दारदा, पूर्व संसद सदस्य एवं चेयरमैन, लोकमत मीडिया ग्रुप, श्री के पी अब्दुल सलाम, वाईस चेयरमैन, मालाबार ग्रुप, श्री अशेर ओ, एमडी- इंडिया ऑपरेशन्स, मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स, ग्रुप एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एके निशाद, के पी वीरंकुट्टी, मायिनकुट्टी, अब्दुल माजिद, एकके फैज़ल, अब्दुल्ला वेस्ट रीजनल हैड, फंज़ीम अहमद तथा अन्य आधिकारिक दिग्गज, मालाबार ग्रुप की मैनेजमेन्ट टीम के सदस्य और शुभचिंतक भी मौजूद थे। 50,000 वर्गफीट में फैला एम-एनएच मालाबार गोल्ड एण्ड डायमण्ड के मल्टीपल ऑपरेशन्स जैसे रीटेल, प्रोक्योरमेन्ट, सप्लाई चेन, ई-कॉमर्स, डिजिटल गोल्ड, डिजिटल मार्केटिंग, सीआरएम, ओमनी चैनल ऑपरेशन्स, मर्चेन्डाइज़िंग एवं बुलियन, कॉर्पोरेट गिफ्टिंग और बी2बी डिविज़न, ह्युमन रिसोर्सेज़ एवं लीगल को एक छत के नीचे लेकर आएगा। एम-एनएच के उद्घाटन पर बात करते हुए श्री एम.पी. अहमद, चेयरमैन, मालाबार ग्रुप ने कहा, ‘‘हम अपनी यात्रा के 30 भव्य वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मालाबार नेशनल हब की ओपनिंग हमारे लिए गर्व का अवसर और उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह हमारी विश्वस्तरीय विकास की महत्वाकांक्षाओं को गति प्रदान करेगा तथा विकास के अगले चरण के लिए ठोंस नींव बनाएगा। सभी प्रमुख ऑपरेशन्स को एक ही मंच पर लाने से मैनेजमेन्ट की दक्षता बढ़ेगी, क्योंकि हम देश भर में 190 से अधिक रीटेल शोरूमों के नेटवर्क के विस्तार पर फोकस कर रहे हैं। इस अवसर पर मैं हमारे उपभोक्ताओं, हितधारकों, एसोसिएट्स एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगा। हम महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस के प्रति भी आभारी हैं जिन्होंने एम-एनएच को पूरा सहयोग प्रदान किया और आज इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसकी शोभा बढ़़ाई। हम महाराष्ट्र सरकार के प्रति भी आभारी हैं जिन्होंने एम-एनएच की स्थापना तथा महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने में हमें सहयोग दिया है।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here