यौमे पैदाईश पर शिद्दत से याद किए गए पैगम्बर मुहम्मद साहब

0
253

अवधनामा संवाददाता

सरकार की आमद मरहबा-मरहबा की नारो से गूंज उठा पूरा वातावरण

जनपद के सभी क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जश्न- ए-मोहम्मदी का जुलूस

कुशीनगर। बारह रबी अव्वल (ईद-उल–मिलादुन्नबी) के अवशर पर गुरुवार को जिले भर में पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गांव से लेकर शहर तक जुलुश निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा-मरहबा, नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर के गूंज से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा। जुलूस में शामिल बच्चे, बूढ़े जवान सभी उत्साहित नजर आएं तथा मुस्लिम घरों में मिठे पकवान बना एक दूसरे में बांट कर खुशी का इजहार किया गय।

जुलूस पडरौना शहर के छावनी, जमालपुर, खिरिया टोला, चिकटोली, कसेरा टोली, पवरिया टोला, हाथीसार मुहल्ला, राईनी मुहल्ला, साहबगंज के अलावा निकटवर्ती बलुचहा, सोहरौना, मंसाछापर, जोगीछापर, नन्दलाछापर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम धाम से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया। नगर के लगभग सभी मस्जिदों के पेश इमाम अपने अपने क्षेत्र की जुलूस के साथ अगुआई कर रहे थे। कुछ युवा सजाए गए घोड़ों पर सवार थे तो हथिसार मोहल्ले के युवाओं ने तिरंगा, मक्का मदीना की फूल पत्तियों से सजाई गई झांकी आदि भी निकाली गई। जुलूस के साथ चल रहे युवाओं ने अपने हाथों में हरे रंग के इस्लामी परचम ले रखे थे। जिनके द्वारा जोश-खरोश के साथ इस्लामी नारे लगा खुशी की इजहार किया गया। जुलूस नगर के सुभाष चौके से होकर कोतवाली रोड, तिलक चौक, साहबगंज मुहल्ला होते हुए बावली चौक तक पहुंचा, जहां उसका समापन हो गया। फिर वहां से लोग अपने घरों को लौट गए। इस अवसर पर विभिन्न लोगों और समाजसेवियों द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस क्रम में स्थानीय थाने के मिश्रौली गांव में भी मुहम्मद साहब का जन्म दिन मनाया गया। साथ ही इस अवसर पर छावनी मदीना मस्जिद के पेश ईमाम कारी यूसुफ मिस्बाही, जामा मस्जिद के पेश ईमाम मुफ्ती रजाऊल मुस्तफा, मोगलपुरा मस्जिद के पेश ईमाम कारी जौहर अली के अलावा हैदर अली राईनी, क्यामुद्दीन हैदरी, एड0 जहिरूल हसन, साकिर अली, परवेज खान, डा० के० खान, कैसर जमाल टिटू, निसार अहमद, साकिरूल्लाह अंसारी, तौहिद अली, गुड्डू अंसारी, सैफ लारी, जलालुद्दीन अंसारी, पूर्व मंत्री जावेद इकबाल शामिल होकर सभी को पर्व का मुबारक वाद दिए। ओलमाओ ने कहा कि मोहम्मद साहब ने दुनिया को अमन व मोहब्बत का पैगाम दिया। उनके बताए सदमार्ग पर ही चलने से जीवन का कल्याण होगा।

इस्लाम के संस्थापक पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन हिजरी रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख को मनाया जाता है। 571 ई0 को शहर मक्का में पैगंबर साहब हज़रत मुहम्मद सल्ल. का जन्म हुआ था जो मक्का सऊदी अरब में स्थित है। आप सल्ल. के वालिद साहब (पिता) का नाम अब्दुल्ला बिन अब्दुल्ल मुतलिब था और वालिदा (माता) का नाम आमना था। मुहम्मद सल्ल. के पिता का इंतकाल उनके जन्म के 2 माह बाद ही हो गया था। ऐसे में उनका लालन-पालन उनके चाचा अबू तालिब ने किया। आपके चाचा अबू तालिब ने आपका खयाल उनकी जान से भी ज्यादा रखा।

कप्तानगंज में बारह रबी अव्वल पर निकला जुलूस

 

कप्तानगंज, कुशीनगर। बारह रबी अव्वल का महीना इस्लाम में विशेष महत्व रखता है क्योंकि मुसलमान समुदाय का मानना है कि पवित्र पैगंबर का जन्म भी इसी महीने में हुआ था, इसलिए मुसलमान अक्सर इसे रबी उल अव्वल के दिन मनाते हैं जिसे अक्सर ईद मिलाद उन नबी के नाम से जाना जाता है। पैगंबर का जन्म पूरे विश्व में मुसलमानों द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। कप्तानगंज नगर में गुरुवार को बड़े धूमधाम से 12 रबी अव्वल का जुलूस निकला जो चांदनी चौक, धर्मशाला रोड, आजाद चौक, मंगल बाजार, डीसीएफ चौक होते हुए शहीद बाबा के मजार आया जहां मिलाद वगैरा प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव व थाने की फोर्स तैनात रही।

डीएम व एसपी ने लिया जायजा

बारह रवि अव्वल के अवसर पर जिले में ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसपी धवल जायसवाल पडरौना शहर में जायजा लिया। इस मौके पर अफसरों ने शांति माहौल में त्यौहार मनाने का अपील किया। साथ ही सभी से मुलाकात कर बारावफात की मुबारकबाद दी व जिलाधिकारी ने इस त्योहार को जनपदवासियों को पारस्परिक प्रेम और सौहार्दपूर्ण तथा शांतिपूर्ण मनाने की अपील की है। जिलाधिकारी ने बारावफात पर्व को लेकर सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारीयों को हाई अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here