अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से उच्च जोखिम समुदाय के बीच एचआईवी/एड्स के बचाव हेतु कार्य कर रही। समुदाय के मनोरंजन हेतु समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसके क्रम में परियोजना कार्यालय में सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना प्रबंधक हरेन्द्र रिछारिया ने एमएसएम एवं टीजी समुदाय के साथ संस्था में उपस्थित समुदाय के साथ एचआईवी/एड्स, टी.बी. एवं गुप्त रोगों के प्रति जागरूक किया गया एवं मौसमी एवं संक्रामण बीमारियों के बचाव हेतु उपाए तदोपरान्त मेंहदी प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता एवं डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं मनोरंजन हेतु राई नृत्य, भजन कीर्तन का गायन किया गया। इस दौरान दीपाली द्वारा प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एकाउन्टेंट विजय पाल, जशोदा परामर्शदाता, आउटरीच वर्कर हरकुंवर, भावना, संजय यादव, पीयर अनिल, चक्रेश, दर्शन एवं एचआरजी उपस्थित रहे।