पैगम्बर- ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के यौमे पैदाइस की याद में रोशनी, निकले जुलूस

0
195

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। आका की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा के नारों के बीच 12 रबी उल अव्वल का झण्डा जुलूस क्षेत्र में अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया और नबी की शान में जश्ने ईदमिलादुन्नबी आयोजित की गयीं।
पैगम्बर- ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के यौमे पैदाइस की याद में क़स्बा मसौली, बड़ागांव, बांसा,शहाबपुर सहित तमाम जगहों पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी धूमधाम से मनायी गयी। गांव-गलियों में रोशनी की गयीं।तथा लोग रात भर जागकर तिलावते कुरान शरीफ की। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस को लेकर घर-घर मिलाद पढ़ी गयी तथा तबरुकात का वितरण किया गया। कस्बा बड़ागांव मे बुधवार की देर शाम पूरे गाँव में जगह जगह रौशनी की गयी तथा गुरुवार की सुबह बड़ीचौक से जुलुसे मोहम्मदी निकाला गया जो पूरे गाँव मे घूमता हुआ बड़ीचौक पर जाकर समाप्त हुआ तथा मुल्क एव कौम की सलामती के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, हाफिज कुतुबुद्दीन अंसारी, हाफिज जमील अहमद अंसारी, हाफिज अब्दुल बारी, हकीमउद्दीन अंसारी, हाफिज तौफीक, तनवीर अहमद किदवाई, अब्दुल मतीन अंसारी, अब्दुल वहीद अंसारी नूरुल आमीन अंसारी, जाबिर अली, अब्दुल मन्नान, मो0 नसीर अंसारी, अफजाल अहमद, रज्जब अली सहित भारी संख्या मे लोग शामिल रहे।
कस्बा मसौली स्थित मदरसा वारसिया नूरुल उलूम मसौली कटरा एव मदरसा जामिया इस्माइलिया मसौली बाजार से जुलुसे मोहम्मदी निकाला गया जो पूरे कस्बे मे नारे तकबीर अल्लाहु अकबर सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा के नारे से लोग अक़ीदत मे डूब गये। मसौली चौराहे पर गुलाब के फूल एव मिठाई देकर जुलुस का इस्तेकबाल किया गया। हजरत सैय्यद गुलजार शाह वास्तवी की दुआ के साथ जुलुसे मोहम्मदी का समापन हुआ।
इस दौरान सदर मो0 आरिफ वारसी, चांद खान, मो0 सलमान, सलाउद्दीन, अकील मास्टर, हाजी नियाज, नूर खान, डा0 यूनुस, मो0 असफाक, एडवोकेट महफूज आलम सहित कमेटी के लोग मौजूद रहे।
क़स्बा बांसा शरीफ में दरगाह हज़रत सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह (रह0) से झण्डा जुलूस निकाला गया। जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक नबी का झण्डा लेकर नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से भृमण करते हुए ईदगाह तक गया। इसी क्रम में क़स्बा शहाबपुर मे प्रातः जुलूस निकाला गया और जुलूस के दौरान थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, कस्बा प्रभारी अनिल कुमार सिंह, संतोष सिंह, रमेश्चंद्र, नरेंद्र द्विवेदी शांति बनाये रखने के लिए पुलिसबल के साथ जवान मुस्तैद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here