बारह रविअव्ल आज : तैयारी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ प्रशासन की बैठक

0
193

अवधनामा संवाददाता

पडरौना शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली जाएगी बारह वफात की जुलूस

कुशीनगर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी यानी बारह रबी अव्वल की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक बुधवार को कोतवाली पडरौना परिसर में आयोजित की गई। इसमें नगर के मुस्लिम धर्मगुरुओं और आयोजन समिति के सदस्यों सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।

बैठक की अध्यक्षता कोतवाली पडरौना के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने की। कौसर इमाम ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जाए। मगर इस बात का ध्यान रखा जाए कि जुलूस के दौरान किसी को तकलीफ पहुंचाने वाला कोई भी कार्य ना हो। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब ने भी यही संदेश दिया है कि कोई ऐसा कार्य किया जाता है जिसमें किसी का दिल दुखता है तो अल्लाह उसे माफ नहीं करता है। इसके बाद निसार अहमद, मैनुद्दीन सिद्दीकी आदि लोगों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी से जुड़े निकलने वाले आज 28 तारीख यानी बृहस्पतिवार के दिन दोपहर बाद जुलूस के बारे में पुलिस प्रशासन को अपनी-अपने समस्या को अवगत करवाया! कोतवाली प्रशासन के तरफ से जश्ने ईद ईद मिलादुन्नबी को लेकर दिशा निर्देश में कोतवाली पडरौना के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि शासन की तरफ से मिले गाइडलाइन के अनुसार ही ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ही पडरौना शहर में जुलूस निकाल कर पुरानी परंपरा को ही कायम रखना जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की नई परंपरा को कायम करना या डीजे के साउंड तेज ध्वनि और अधिक साउंड न बढ़ने का निर्देश दी गई। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने का भी हिदायत दी। संचालन आफताब सिद्दीकी ने किया। इस दौरान मोहम्मद नूर आलम अंसारी अली हसन रिजवान सिद्दीकी, अज्जू खान मैनुद्दीन अंसारी, हाफिज अली, रहमतुल्ला, तबरेज अली, रोज मोहम्मद, मुस्तफा कुरैशी, मोहम्मद हसन अली, अब्दुल हमीद, मोहम्मद अंसारी, अमीन अंसारी, शेर मोहम्मद अंसारी आदि लोगों ने संबोधित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here