डिवाइडर से टकराई कार क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित

0
205

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसोली के निकट डीसीएम को ओवरटेक करते समय डिवाईडर से टकरायी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कार मे मौजूद दोनो लोग सुरक्षित रहे।
बताते चले कि गुरुवार की दोपहर बाद अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम नंबर एम एच 04 केयू 5014 जैसे ही हाइवे पर स्थित रसौली गाँव के निकट पहुंची वैसे ही पीछे से आ रही कार नंबर यूपी 32 जीआर 8918 ने डीसीएम को ओवरटेक किया जिससे कार हाइवे के डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कार मे सवार सींच पर्यवेक्षक देवकी नंदन पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम दारापूर नगर कोतवाली व प्रदूम कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी पचासी थाना सतरिख बाल बाल बच गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here