अवधनामा संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। आगामी दिनों में होने वाले रामलीला मंचन को लेकर रामलीला मंचन की तैयारी के लिए बैठक रविवार की रात को काली मंदिर परिसर में आयोजित हुई। मंचन व मेला की व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया गया। साथी ही रामलीला का भव्य मंचन कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष राजन जायसवाल ने बताया कि रामलीला मंचन प्राचीन भारत की सभ्यताओं से जुड़ा आयोजन है। इसलिए इसके आयोजन में गरिमा, संस्कृति एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। इसमें कलाकार अपना किरदार निभाते हैं। वैसे तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रभावशाली चरित्र पर कई भाषाओं में ग्रंथ लिखे गए हैं। तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित्र मानस को ध्यान में रखकर मंचन करवाया जाता है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, प्रदीप अग्रवाल, हीरालाल वर्मा, संजय जैन, विकास चौबे, राजेश अग्रहरि, सत्येंद्र आर्य, आशीष सिंह, सुशील पांडे, अभिषेक दुबे, संदीप चौरसिया, जितेंद्र जायसवाल, अशोक सिंघल, सतनाम सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल,सेतराम केसरी, मोम बहादुर इत्यादि लोग मौजूद रहे।