खाद्य व पीने के पानी के 99 सेम्पल लिए गए, अनियमितता 11 संस्थाओं को नोटिस

0
98

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर हॉस्टल, आश्रम और स्कूलों में पीने के पानी और खाद्य सामग्रियों के सेम्पल लेने और खाद्य व्यवस्था को देखने के लिए गठित दलों द्वारा जांच की कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को इन दलों ने विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया और कुल 99 सेम्पल लिए गये। इसमें से पानी के 92 और खाद्य सामग्री के 7 सेम्पल लिए गए। अनियमितताएं पाये जाने पर 11 संस्थाओं को नोटिस दिये गये।

अपर कलेक्टर सपना लोवंशी ने बताया कि खाद्य और पानी के जूनी इंदौर एसडीएम क्षेत्र में 38, मल्हारगंज क्षेत्र में 12, बिचोली हप्सी क्षेत्र में 4, कनाड़िया में 4, राऊ में 8, सांवेर में 7, हातोद में 2, खुड़ैल में 10, देपालपुर क्षेत्र में 9, डॉ. अम्बेडकर नगर महू क्षेत्र में 5 नमूने लिए गए। मल्हारगंज क्षेत्र में एक संस्था में एक्सपायरी डेट की कच्ची खाद्य सामग्री का नष्टीकरण किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here