मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित:पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा

0
465

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपर-अयोध्या। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है । नरेंद्र मोदी की वजह से विश्व में भारत वासियों का सम्मान बढ़ा है । केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर रविवार को भाजपा ने प्रेस वार्ता कर सरकार की योजनाएं गिनाई ।
पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि गरीब कल्याण और गरीब सशक्तिकरण के लिए यह सरकार काम कर रही है। शोषित वंचितों को उनका अधिकार देने के लिए प्रधानमंत्री ने जंग छेड़ी है । सबका साथ सबका विश्वास के साथ संपूर्ण देश के विकास के लिए सरकार काम कर रही है ।तकनीक के क्षेत्र में हम लोग पहले बहुत पीछे थे । लेकिन 9 वर्षों में हम इस दिशा में काफी आगे बढ़ गए हैं अब भारत की पहचान आत्मनिर्भर देश के रूप में होती है । उन्होने ने बताया कि अयोध्या को विश्व स्तरीय धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार गरीबों तक मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पहुंचा रही है सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए जिसके लिए प्रयास चल रहा है।
प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार उज्जवला योजना, मुफ्त अनाज योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि ,अटल पेंशन जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार चला रही है । जिसका लाभ बिना बिचौलिए के जनता तक पहुंच रही है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव की सड़कों को बनाया गया जिससे लोग सुगमता से आवागमन कर सकें। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कुमारगंज बंशीधर शर्मा मंडल महामंत्री अनीत सिंह चंद्रबली सिंह महेश ओझा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here