अमरीका, हेलीकाप्टर दुर्घटना में मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी सहित 9 लोग हताहत

0
126

अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अमेरिका के प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हो गई है।

इस दुर्घटना में उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना मारिया भी शामिल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय यह दुर्घटना घटी उस समय ब्रांयट अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे। उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना लॉस एंजेल्स से करीब 65 किमी दूर पर हुआ। बताया जाता हे कि हेलिकॉप्टर में हवा में ही आग लग गई थी, जिसके बाद वह चक्कर खाते हुए नीचे झाड़ियों में गिर गया। हेलिकॉप्टर के जमीन पर गिरते ही उसमें धमाका हुआ और सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

41 वर्षीय कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन में 20 साल खेले और इस दौरान 5 चैंपियनशिप अपने नाम की।

इस दुर्घटना के बाद यूएसए बास्केटबॉल ने भी कोबी ब्रायंट को श्रद्धांजली दी है। यूएसए बास्केटबॉल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया कि खेल ने एक असली चैंपियन खो दिया है। (AK)

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here