अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना में हौंसला बुलंद बदमाशों ने एटीएम में पैसा भरने आये निजी एजेंसी के लोगों से नौ लाख रुपये लूट लिए. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और उसकी राइफल भी लूट ली. घायल गार्ड को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया है.
मामला पटना की पाश कालोनी पाटलिपुत्र का है. पाटलिपुत्र कालोनी के पास अल्पना मार्केट में बने एक एटीएम में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का मानना है कि यह बदमाश एटीएम में पैसा डालने वाली एजेंसी के इन कर्मचारियों पर पहले से नज़र रखे हुए थे और मौका पाते ही घात लगाकर उन पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने गार्ड को राइफल उठाने का मौका भी नहीं दिया. जब तक गार्ड राइफल उठाता बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसकी राइफल भी लूट ली.
यह भी पढ़ें : … लो भाई आ गया अज़ीम का रिश्ता
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के बाद पंजाब में भी कोरोना की नई गाइडलाइंस, इन जिलों में कर्फ्यू
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सरकार आई तो असम में नहीं लागू होगा नागरिकता संशोधन क़ानून
यह भी पढ़ें : पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला
घटना की जानकारी मिलने के एसपी सिटी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस इस घटना के जल्द खुलासे की बात कर रही है लेकिन बिहार की राजधानी में हुई इस वारदात ने बिहार की क़ानून व्यवस्था की कलई खोल दी है.