9 लाख 6500 हजार के जाली नोट के साथ 5 बन्दी
जौनपुर। जिले की शाहगंज कोतवाली पुलिस ने 9 लाख 6500 रूपये के जाली नोट बरामद कर रैकेट से जुड़े पांच सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान दबोचने में सफलता हासिल किया , बरामद नोट असली जैसा प्रतीत हो रहा था। पुलिस अधीक्षक केके चैधरी ने बताया कि शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त श्रीवास्तव को सूचना मिली कि रेलवे पुल के पास एक गिरोह नकली नोट का लेनदेन कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेरेबन्दी किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया लेकिन पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को हिन्द टाकीज के पास पकड़ लिया। उन्होने बताया कि उक्त गैग का लीडर अरविन्द बेनवंशी पुत्र सिद्न निवासी कटार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ सोनभद्र में भी जाली करेसी के साथ अपने साथियों के साथ पकड़ा गया था और 6 महीने जेल में था।
अन्य पकड़े गये अभियुक्तांे में आलोक प्रताप सिंह पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह, निवासी खन्जहापुर थाना फूलपुर आजमगढ़, अखिलेश कुमार पुत्र फूलचन्द यादव निवासी सिधाई थाना शाहगंज , रंजीत कुमार पुत्र श्रीराम निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज, अमित कुमार यादव पुत्र शीतला यादव निवासी ओरिल थाना पवई आजमगढ़ एक लाख के असली नोट देकर तीन लाख जाली नोट देने का वादा करके गरीब लोगों को लालच देकर ठगते है। उनके कब्जे से चार तंमचा सात कारतूस, आठ मोबाइल सात सिमकार्ड, सात एटीएम कार्ड, एक लाख 39 हजार रूपये असली नोट बरामद हुए।
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read