गैंग लीडर की 88 लाख की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के आरोपी

0
71

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। मसौली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी करने वाले गैंग लीडर की शहर में स्थित 88 लाख रुपये कीमत की सम्पति को मुनादी कराकर कुर्क की गयीं। गैंग लीडर लाइफ लाँग मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी के नाम पर धन अर्जित किया है।
बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के रफीनगर निवासी गैंग लीडर अतुल कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा लाइफ लाँग मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी एव एसटीएस इन्फ्रा (संकल्प सिटी) बनाकर लोगों को जमीन/प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध कारोबार से किये गये धनोपार्जन से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अवैध रूप से चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की थी। शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार केपी सिंह की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक मसौली शिवनरायन सिंह , उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह राठौर पुलिस बल के साथ शहर के मोहल्ला रसूलपुर पैसार में स्थित 60 लाख की भूमि , रसूलपुर में ही स्थित दस लाख की दुकान एव जानकीपुरम लखनऊ स्थित 18 लाख रुपये का फ्लैट की कुर्की नगाडा बजाकर मुनादी के साथ कुर्क की गयीं। गैंग लीडर अतुल वर्मा के विरुद्ध थाना मसौली सहित नगर कोतवाली व थाना बडडूपुर में एक दर्जन से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here