मुसाफिरखाना में सी डी ओ और पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई
शासन की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में सोमवार को जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए गए। समाधान दिवस में कुल 85शिकायतें आईं।दस मामले दिवस के दौरान निपटाएं गए हैं। मुसाफिरखाना में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल और पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने जनसुनवाई की। सबसे अधिक प्रार्थना पत्र तिलोई तहसील में प्राप्त हुए हैं।
अमेठी में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, तहसील गौरीगंज व तहसील तिलोई में संबंधित उपजिलाधिकारी ने जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील गौरीगंज में 09 शिकायतें में प्राप्त हुई जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 21 शिकायत में प्राप्त हुई जिनमें जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 18 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें क्षेत्र में भेजी गई।
Also read