अवधनामा संवाददाता
जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतदाताओं ने निर्भीक होकर डाला वोट
कल 15 मई को भी दोनों विधानसभाओं में पोस्टल बैलेट प्रक्रिया से होगा मतदान
ललितपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों 85+ वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांगजन श्रेणी के विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित ऐसे मतदाता जिन्होंने नियमानुसार अपने घर से मतदान करने के विकल्प हेतु आवेदन किया गया हो, को उनके निवास पर ही मतदान कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उक्त के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार मतदान दलों के द्वारा 226-ललितपुर एवं 227-महरौनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई। जिला प्रशासन के प्रयासों से सभी मतदाताओं ने पूर्ण निर्भीक व निष्पक्षता के साथ अपना वोट डाला।
बताया गया कि कल 15 मई 2024 को भी दोनों विधानसभाओं में पोस्टल बैलेट के माध्यम से 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का मतदान कराया जाएगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ललितपुर एवं महरौनी एवं मतदान दल के सदस्य उपस्थित रहे।