अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ का दरवाज़ा भी खटखटा दिया है. पतंजलि में 83 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. इन सभी को आइसोलेट किया गया है. बाबा रामदेव का भी टेस्ट कराया जा सकता है. पतंजलि में कोरोना टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है.
हरिद्वार के सीएमओ ने बताया कि पतंजलि में कोरोना जांच का काम चल रहा है. ज़रूरत पड़ी तो बाबा रामदेव की जांच भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि पतंजलि के कई संस्थानों में कोरोना मरीज़ मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना मरीज़ की हो गई मौत तो अस्पताल ने उतार लिए जेवर
यह भी पढ़ें : कोरोना को ममता ने मोदी आपदा बताया
यह भी पढ़ें : कोविड मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम अदालत का नोटिस
यह भी पढ़ें : यूपी में 77 हजार 989 कंटेनमेंट जोन और 349 क्वारंटाइन सेंटर
हरिद्वार में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऋषिकेश स्थित पीजीआई की ओपीडी बंद कर दी गई है. वहां कोरोना मरीजों के लिए 200 बिस्तर लगा दिए गए हैं.