वांछित अभियुक्त के घर की गई 82 की कार्यवाहीकी नोटीस चस्पा

0
148

 

 

अवधनामा संवाददाता’

अतरौलिया आज़मगढ़। अतरौलिया मुकदमे में वांछित अभियुक्त के घर की गई 82 की कार्यवाही । बता दें कि अतरौलिया थाने के उपनिरीक्षक उमेश चंद यादव तथा कांस्टेबल उमेश सिंह द्वारा सोमवार को मु0अ0 संख्या 88/18 धारा 313  323  504 498 । आईपीसी एक्ट में वांछित अभियुक्त पीयूष सिंह पुत्र राम समूझ सिंह निवासी  शालीमार गार्डन एक्सटेंशन ,थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद के घर माननीय न्यायालय के आदेश पर 82 सीआरपीसी के आदेश की प्रति चस्पा की गई एवं शालीमार गार्डन  में सार्वजनिक स्थान पर चस्पा व मुनादी कराकर प्रचार प्रसार किया गया ।अभियुक्त के घर पुलिस द्वारा बार-बार दबिश देने व माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए एनबीडब्ल्यू  के उपरांत भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ, तत्पश्चात अतरौलिया पुलिस द्वारा 82 की कार्रवाई की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here