असम में बने डिटेंशन सेंटर में 802 लोग

0
102

देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर हो रहे विरोध के बीच सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बयान दिया. सरकार ने लिखित जवाब में बताया कि असम में बने डिटेंशन सेंटर में 802 लोग इस समय बंद हैं.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने ये जानकारी दी. उन्होंने 6 मार्च, 2020 तक की ये जानकारी दी है. उन्होंने ये भी बताया कि देशभर में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

 

एक अन्य सवाल के जवाब में नित्यानंद राय ने बताया है कि बीते पांच साल में सरकार ने 14864 बांग्लादेशी लोगों को नागरिकता दी है. राज्यसभा में लिखित जवाब में उन्होंने बताया है कि 2015 में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए सीमा समझौते के बाद 14864 बांग्लादेशी लोगों को नागरिकता दी गई है.

 

बता दें कि असम में एनआरसी के तहत बाहर हुए लोगों का मसला चर्चा में रहा है. असम में 2019 में एनआरसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. एनआरसी में 19 लाख लोगों के नाम नहीं आए थे. असम में डिटेंशन सेंटर्स को लेकर भी सवाल लगातार उठते रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी भाषण में कहा था कि असम में कोई डिंटेशन सेंटर नहीं है, हालांकि बाद में सरकार ने जानकारी दी थी कि असम में डिटेंशन सेंटर हैं.

करीब 19 लाख लोग किए गए थे बाहर

एनआरसी की फाइनल लिस्ट को पिछले साल 31 अगस्त को जारी किया गया था, जिसमें 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया था. एनआरसी के दौरान 3,30,27,661 लोगों ने नागरिकता के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 3,11,21,004 लोगों के नाम उस लिस्ट में शामिल किए गए थे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here