800 करोड़ नहीं.. 1000 करोड़ है बजट.. तीन सुपरस्टार्स.. और एक ब्लॉकबस्टर!

0
222

एसएस राजामौली की अगली फिल्म महाभारत के लिए 1000 करोड़ का भारी भरकम बजट तैयार किया गया है।मेगा बजट फिल्म बाहुबली 2 के बाद अब निर्देशक एसएस राजामौली अगले धमाके की नींव भी रख रहे हैं। जबसे एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म ‘महाभारत’ की जिक्र किया है.. बाहुबली के साथ साथ फैंस की दिलचस्पी उस फिल्म में भी बढ़ गई है।

कुछ दिनों पहले अफवाह भी उड़ी थी कि ‘महाभारत’ में तीन सुपरस्टार्स एक साथ आएंगे- रजनीकांत, मोहनलाल और आमिर खान। बता दें, अब फिल्म का बजट भी फाइनल कर दिया गया है। अरबपति समाज सेवी डॉक्टर बी आर शेट्टी ने इस फिल्म पर पैसे लगाने का मन बना लिया है। बी आर शेट्टी ने इस फिल्म के लिए 1000 करोड़ का बजट बनाया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here