अमरपुर मण्डी में मियावाकी पद्धति से लगाए गए 8 हजार पौधे, संरक्षण करने के निर्देश

0
32
औद्योगिक आस्थान चंदेरा में मियावा की पद्धति से लगाए जाएंगे 4 हजार पौधे
ईओ को दिसंबर माह के अंत तक वृक्षारोपण कार्य पूर्ण करने के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मियावाकी पद्धति से कराये गए वृक्षारोपण की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से अमरपुर मण्डी एवं औद्योगिक स्थान चन्देरा का औचक निरीक्षण किया गया। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में मियावाकी योजना के अन्तर्गत चन्देरा में पार्कों के सौन्दर्यकरण एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है, इसके निरीक्षण में पाया गया कि यहां पर गड्ढा खुदान एवं भराव का कार्य पूर्ण हो चुका है, यहां पर 8 बेड बनाए गए हैं, प्रत्येक बेड में 500 पौधे लगाए जाएंगे, इस प्रकार कुल 4 हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देशित किया कि दिसंबर माह के अंत तक वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कराएं, साथ ही वृक्षारोपण के बाद पौधों के संरक्षण का कार्य भी सुनिश्चित कराएं। अमरपुर मंडी के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि शासन द्वारा माह जुलाई में जनपद में 89 लाख 14 हजार 113 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके तहत नोडल अधिकारी व मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अमरपुर मण्डी से अभियान की शुरुआत कर पूरे जनपद में सघन वृक्षारोपण कराया गया था,  मौके पर पौधों की ग्रोथ काफी अच्छी हो रही है, यहां पर पूर्व में 20&5 के 16 बेड बनाए गए थे, प्रत्येक बेड में 500 पौधे रोपित किए गए थे, इस प्रकार कुल 8 हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगाए गए थे, जो आज काफी अच्छी स्थिति में पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जाए, ताकि ये बड़े होकर वृक्ष बन सकें और हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान कर सकें। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा, जेई आशीष दूरबार उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here