सीरिया | आतंकियों ने स्पोर्टस क्लब पर किया मार्टर हमला – 8 बच्चों समेत दस शहरी हताहत व अन्य घायल

0
346

सीरिया के हलब प्रांत के तेल रफ़अत के क्षेत्र पर आतंकवादियों के मार्टर हमलों में कम से कम 10 आम नगारिक हताहत और 13 घायल हुए हैं।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में स्थित रूस के शांति केन्द्र ने घोषणा की है कि आतंकवादियों के हमले में मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। हालिया महीनों में सीरियाई सेना के मुक़ाबले में निरंतर पराजय के बाद आतंकवादियों ने सीरियाई नागरिकों पर अपने मीज़ाइली और मार्टर हमलों का क्रम तेज़ कर दिया है।

इन हमलों में सीरिया के आम नागरिकों विशेषकर महिलाएं और बच्चे हताहत और घायल हो रहे हैं।

सीरिया संकट क्षेत्र का संतुलन ज़ायोनी शासन के हक़ में बदलने के लिए 2011 में सऊदी अरब, अमरीका और उसके घटकों के समर्थित आतंकवादी गुटों के हमलों के बाद से शुरु हुआ था।

सीरियाई सेना ने इस्लामी गणतंत्र ईरान की परामर्श सहायता और रूस के समर्थन से सीरिया में दाइश का काम तमाम कर दिया और दूसरे आतंकवादी गुट भी पराजय का सामना कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here