सीरिया के हलब प्रांत के तेल रफ़अत के क्षेत्र पर आतंकवादियों के मार्टर हमलों में कम से कम 10 आम नगारिक हताहत और 13 घायल हुए हैं।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में स्थित रूस के शांति केन्द्र ने घोषणा की है कि आतंकवादियों के हमले में मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। हालिया महीनों में सीरियाई सेना के मुक़ाबले में निरंतर पराजय के बाद आतंकवादियों ने सीरियाई नागरिकों पर अपने मीज़ाइली और मार्टर हमलों का क्रम तेज़ कर दिया है।
इन हमलों में सीरिया के आम नागरिकों विशेषकर महिलाएं और बच्चे हताहत और घायल हो रहे हैं।
सीरिया संकट क्षेत्र का संतुलन ज़ायोनी शासन के हक़ में बदलने के लिए 2011 में सऊदी अरब, अमरीका और उसके घटकों के समर्थित आतंकवादी गुटों के हमलों के बाद से शुरु हुआ था।
सीरियाई सेना ने इस्लामी गणतंत्र ईरान की परामर्श सहायता और रूस के समर्थन से सीरिया में दाइश का काम तमाम कर दिया और दूसरे आतंकवादी गुट भी पराजय का सामना कर रहे हैं।