बुंदेली समाज ने फिर उठाई महोबा महोत्सव शुरू करने की मांग
महोबा । जिला स्थापना दिवस पर सोमवार को बुंदेली समाज ने वीरभूमि का नाम रौशन करने वाली आठ विभूतियों को स्वण् पुष्कल सिंह वीरभूमि स्मृति सम्मान प्रदान किया। जिले की वर्षगांठ पर बुंदेली समाज ने फिर से महोबा महोत्सव शुरू करने की मांग उठाई। कार्यक्रम में सुपरहिट बुंदेली गीत तुनक तुनक तुन तुन्ना की भी धूम रही जिसको दो महीने के अंदर यूट्यूब पर 8.5 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। आल्हा चौक के अंबेडकर पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में विधान परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेंगर, पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने पुष्कल सिंह सम्मान से अलंकृत सभी विभूतियों को आशीर्वाद दिया एवं महोबा के जिला बनने के बाद के सफरनामा पर प्रकाश डाला। उन्होंने अगले वर्ष से पुनः महोबा महोत्सव शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने बताया कि सम्मानित होने वाली हस्तियों में तुनक तुनक तुन तुन्ना के कलाकार रौनक राजपूत व सपना श्रीवास के अलावा मामा पान वाले, चिंटू महाराज मंगौड़ा वाले, भूपेन्द्र चौरसिया बदनाम लस्सी वाले, नर सेवा नारायण सेवा रोटी बैंक, गौसेवा के लिए राम कुंड गौशाला के भारत सिंह, बिलबई तिगैला गौशाला के डाण् एसडी त्रिपाठी को स्वण् पुष्कल सिंह वीरभूमि स्मृति सम्मान दिया गया।
पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह ने कहा कि महोबा का खोया हुआ गौरव वापस लाने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। कार्यक्रम में बुंदेली समाज के महामंत्री डाण् अजय बरसैंया, डाण् विभा पुरवार, डाण् राम सेवक, लालता, कमलेश चौरसियाए गया प्रसाद, ब्रह्म कुमारी सुधा दीदी, साधना, कैप्टन मोहन सिंह, कैप्टन देवीदीन यादवए नईम अंसारी, नियाज मोहम्मद, अमरचंद विश्वकर्मा, महेन्द्र, प्रेम, रामेश्वर चौरसियाए मनीष जैदका, डाण् देवेन्द्र, नीरज पुरवार, आलोक खरे, शशांक, प्रशांत गुप्ता व सत्येन्द्र प्रताप समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Also read