एनटीपीसी-विंध्याचल में सम्पन्न हुई 77वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

0
159

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल के प्रशासनिक भवन के सी वी रमन सभागार में मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग द्वारा 77वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस समिति का मुख्य कार्य परियोजना के अंतर्गत विभागों/अनुभागों मेँ राजभाषा अधिनियम/नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना एवं जनवरी से मार्च, 2023 की तिमाही की इस दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन करना है।

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की यह बैठक कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ने राजभाषा अनुभाग द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं हिंदी मे उत्कृष्ट कार्य कर रहें कर्मचारियों को प्रोत्साहन के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर और काम हिंदी में करने के लिए प्रेरित करने को कहा। आगामी तिमाही में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन करने का प्रस्ताव भी किया।

बैठक के आरंभ मेँ सर्वप्रथम कार्यपालक (मानव संसाधन- नैगम संचार एवं राजभाषा) शिक्षा गुप्ता द्वारा कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधकगण एवं समिति के अन्य सदस्यों का अभिनंदन कर जनवरी से मार्च, 2023 तिमाही के दौरान राजभाषा अनुभाग की विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी व विगत बैठक के दौरान लिए गए विभिन्न निर्णयों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया।

अंत में बैठक का समापन महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here