विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

0
207

अवधनामा संवाददाता
बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या । 77वें स्वतंत्रता दिवस पर गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में उत्साही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। मुख्य अतिथि सपा नेता घनश्याम त्रिपाठी ने प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल और भाजपा नेता राजू दूबे के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद उपस्थित गणमान्यों ने मां सरस्वती, भारत माता और स्वतंत्रता के नायकों की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरस्वती वंदना के बाद बच्चों ने देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत दर्जन भर से ज्यादा कार्यक्रमों में अपने अभिनय, नृत्य और गर्मजोशी से परिपूर्ण भाषणों से उपस्थित अभिभावकों और क्षेत्रवासियों का मन मोह लिया। सलोनी, अनिमेष, निशांत, सोनाली, राज यादव, आकर्ष, आशुतोष आदि बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने सभी अध्यापकों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रभा शंकर शुक्ल ने अजय यादव, राम सूरत तिवारी, विनय पांडेय, रवि गोस्वामी, डा. राम सुख मौर्या, शिव बहादुर शुक्ल, अजय शर्मा, मदन, महंत तिवारी सहित उपस्थित दर्जनों अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया।वहीं मयाबाज़ार में बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी के अमृत महोत्सव)के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य एम.ए. इदरीशी ने ध्वजारोहण किया । तथा देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये वीर सपूतों एवं महापुरुषों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।वा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। और 5 फलदार पौधे भी लगाये गये। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, कुलसुम बानों, चन्द्रशेखर इन्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, रेशमा बानों, रुख्सार बानों, मनीषा, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून, कृष्णा कुमार वा सदल कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here