प्रशांति विद्या मंदिर में 77 वे स्वंतंत्रता दिवस मनाया गया

0
1011

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। प्रशांति विद्या मंदिर में 77 वे स्वंतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओ, अभिभावकों एवम विद्यार्थीयो ने बड़ चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम का संचलन अखिलेश झा ने किया |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवन्धक अजय श्रीवास्तव ने कहा की अनेक स्वंतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद हमारे देश को आज़ादी मिली उन्होंने कहा की हमारा दायित्व है की हम देश के प्रति समर्पित रहे अजय श्रीवास्तव ने कहा इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘राष्ट्र पहले, हमेशा पहले’ रही। इस थीम के अनुसार हम भारतीयों को एकजुट होकर राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ना है। साथ ही साथ उन्होने सभी को अमृत काल के पंचप्रण शपथ दिलवाई|
१५ अगस्त के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रवि झा ने बताया की 76 वर्ष पूर्व हम अग्रेजो के गुलाम थे | और उन्होंने बताया की हमारे महापुरषो ने अंग्रेज़ो को देश छोड़ कर जाने को मजबूर कर दिया हमारे देश को आज़ादी के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी स्वंतंत्रा सेनानियों के बलिदान के रूप में | उन्होंने कहा आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बहुत महतपूर्ण है , आपका दायित्व बनता है की आप अपनी पढाई जिम्मेदारी से पूरी करके देश की सेवा करने के लिए आगे आये | इस अवसर पर प्रशांति विद्या मंदिर से उपस्थ्ति रहे अजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, निदेशक उत्कर्ष श्रीवास्तव ,रविकांत झा , अखिलेश झा , मेघराज सिंह, पूजा झा , खुशबू, मोहिनी , ममता सोनी, अंकिता राजपूत, शिवानी झा , काजल सेन , वर्षा आदि उपस्थित रहे |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here