एनसीएल में हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्र का 75वां स्वतंत्रता दिवस

0
97

 

75th Independence Day of the nation celebrated with joy and enthusiasm in NCL

अवधनामा संवाददाता

कोविड महामारी में भी एनसीएल कर्मी बने रहे देश की ‘बिजली की बुनियाद’ : सीएमडी एनसीएल
सोनभद्र (Sonbhadra) नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय और इसकी परियोजनाओं में 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। एनसीएल के केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल श्री पी के सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ।
अपने उद्बोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति वहां के उद्योगों की उन्नति पर निर्भर है और मुझे गर्व है कि एनसीएल कर्मियों ने कोविड काल के बावजूद निर्बाध कोयला आपूर्ति कर देश की ऊर्जा संरक्षा को सुनिश्चित किया है। श्री सिन्हा ने कंपनी की सतत विकास जैसे सिंगरौली इको पर्यटन सर्किट को विकसित करने हेतु एनसीएल एवं मध्य प्रदेश सरकार के बीच हुए एमओयू, एनसीएल द्वारा बनाए जा रहे तीन सुरम्य इको पार्क, रोज़ गार्डन के सौंदर्यीकरण तथा खदान व इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया ।
अपने उद्बबोधन में उन्होंने सीएसआर के तहत एनसीएल परिक्षेत्र में निवासरत वंचित समुदाय के समग्र उत्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया और एनसीएल के कोविड  के खिलाफ प्रयासों एवं सीएसआर के तहत चल रही प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी दी ।
इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कर्मचारी कल्याण की विविध परियोजनाओं पर  प्रकाश डालते हुए वृहद एनसीएल परिवार को स्वतंत्रता दिवस एवम आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएंl
केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री आर एन दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, जेसीसी सदस्य बीएमएस से श्री पी के सिंह, सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री बी एस बिष्ट, सीएमओएआई से श्री सर्वेश सिंह, एनसीएल की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी दुबे एवं श्रीमती संजू सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई। कार्यक्रम में एनसीएल के महाप्रबंधकगण एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए।
*कोविड शहीदों के आश्रितों को मिला नियुक्ति पत्र*
मुख्यालय स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित केंद्रीय समारोह के दौरान एनसीएल के सीएमडी , कार्यकारी निदेशकों ने कोविड महामारी के दौरान निज कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 29 “श्रम शहीदों” के आश्रित परिजनों को नियुक्ति पत्र सौपे | साथ ही 34 अन्य, पात्र आश्रितों को एवं भूमि के बदले रोजगार पाने वाले भूस्वामीयों को भी नियुक्ति पत्र दिये गए ।
कोविड योद्धा का सम्मान
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड की भयावह लहर के दौरान कोविड के विरुद्ध मुहिम में दिन-रात एक कर मानवता की रक्षा एवं विशेष सेवा में स्वयं को पूरी तरह से समर्पित कर देने वाले एनसीएल कर्मियों को “कोविड योद्धा अवार्ड” से सम्मानित किया गया|
समारोह में कंपनी की परियोजना में की गई ‘हाउस कीपिंग अडिट’ प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली परियोजनाओं को सम्मानित किया गया l साथ ही मेधावी छात्रों एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराने वाले एनसीएल परिवार के युवा सदस्यों को “प्राउड चिल्ड्रेन” श्रेणी में पुरस्कृत भी किया गया l
मनमोहक झांकी की हुई प्रस्तुति
केन्द्रीय कार्यक्रम के दौरान ही एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों और इकाइयों ने खूबसूरत झांकियां प्रस्तुत कर राष्ट्र निर्माण में एनसीएल की भूमिका को दर्शाया । झांकियों को मुख्यतः सतत विकास, विश्व गुरु भारत, राष्ट निर्माण में खनिकों के योगदान, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, आजादी का अमृत महोत्सव, कोविड टीकाकरण, विकासशील और प्रगतिशील भारत, खेलो इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, भारत की सांस्कृतिक विरासत जैसे राष्ट्रीय विमर्श के विषयों पर तैयार किया गया था |
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनसीएल में हुए कई उद्घाटन 
75वें स्वतंत्रता दिवस पर एनसीएल मुख्यालय स्थित अधिकारी मनोरंजनालय में ‘आर्ट्स क्लब’ का शुभारंभ कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा ने किया| रचनात्मकता को समर्पित,विविध प्रकार के वाद्य यंत्रों से सुसज्जित इस ‘आर्ट्स क्लब’ के माध्यम से एनसीएल कर्मी व उनके परिजन रोज़मर्रा की जिंदगी से इतर अपनी प्रतिभा को नया आयाम दे सकते हैं|
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने निदेशक मण्डल, जेसीसी सदस्य व अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में, एनसीएल मुख्यालय स्थित जलपानगृह का विस्तरीकरण करते हुए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कैंटीन के प्रथमतल का उद्घाटन किया|
एनसीएल में  डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को मजबूती देने हेतु एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध, निदेशक मण्डल, जेसीसी सदस्य व अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में मुख्यालय में नव निर्मित सुसज्जित “ईआरपी सेंटर” का उदघाटन किया |नव निर्मित सेंटर में सुसज्जित  मोडियूलर वर्कस्टेशन, कोन्फ्रेंस हाल, वेटिंग लाउंज आदि की सुविधा उपलब्ध है l
इसी क्रम में एनसीएल की नई वेबसाइट की भी शुरुआत की गयी जिसमें कंपनी संबंधी वृहद जानकारियों को आम जनमानस के साथ साझा किया है |
इससे पूर्व एनसीएल मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री आर एन दुबे द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।  उन्होंने इस अवसर पर कर्मियों को संबोधित किया व कंपनी की उपलब्धियों, कर्मी कल्याण एवं अपने आसपास के विकास में एनसीएल की सीएसआर गतिविधिओं को बताया। साथ ही उन्होने इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय, सिंगरौली के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here