परिषदीय विद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस–

0
189

अवधनामा संवाददाता
उपहार पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे,भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्र न्योक्षावर करने वालो के पदचिन्हों चलने से ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सुल्तानपुर । परिषदीय स्कूलों में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत तरीके से 26 जनवरी के दिन स्कूलो में विविध आयोजन हुए।निर्धारित समय के अनुसार प्रधानाध्यापक निजाम खान ने ध्वजारोहण किया बच्चों और शिक्षको ने झंडे को सलामी दी राष्ट्रगान पढ़ा देशभक्ति नारे लगाए।बच्चो द्वारा सांस्कृतिक,देशभक्ति गीत चुटकुले,खेलकूद प्रस्तुत किये गए।
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुड़वार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धारुपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगंज प्रबन्धक अखिलेश कुमार शुक्ल व कृषि अधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति उनमे गुणवत्ता बृद्धि और मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप शिक्षण सामग्री लंच हेतु टिपिन बॉक्स,पेंसिल, रबड़,कटर समेत जमेट्री बॉक्स ,कॉपी,तथा टॉफी नामंकित 181 के सापेक्ष 153 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here