एनसीएल में हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

0
175

 

हरित प्रेषण, सुदृढ़ सड़कें, नेट ज़ीरो, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं पर्यावरण संरक्षण हमारा संकल्प – भोला सिंह, सीएमडी एनसीएल

सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में हर्षोल्लास के साथ देश का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी), भोला सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।

अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने संविदा सहित एनसीएल के सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को 74वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। सिंह ने देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता व राष्ट्र निर्माण में कंपनी की भूमिका का उल्लेख किया तथा उत्पादन, प्रेषण, अधिभार, गुणवत्ता व वित्त सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में कंपनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई दी।

श्री सिंह ने कहा कि विगत तीन वर्षों में कोविड व अन्य विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद कंपनी ने अपने प्रदर्शन में उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए बिजली सहित सभी उपभोक्ताओं को स्वदेशी कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की है। सीएमडी एनसीएल ने कंपनी की निर्माणाधीन एफ़एमसी परियोजनाओं, कोल कॉरीडोर, जयंत से मोरवा सड़क, खदान के भीतर बन रही सीमेंट-कंक्रीट सड़क का जिक्र करते हुए हरित व सुगम प्रेषण, सड़क सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक, कम्पनी जेसीसी सदस्यगण, सीएमओएआई महासचिव, कृति महिला मंडल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, विद्यालयीन बच्चे, शिक्षकगण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

*बच्चों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियाँ*

केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने इन प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अखंडता, व अनेकता में एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया । इसके साथ ही परेड के उत्कृष्ट संचालन के लिए भी सीआईएसएफ़ के जवानों, एनसीएल के सुरक्षा कर्मियों व स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
*निदेशक(कार्मिक), एनसीएल ने मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज*

इसके पूर्व देश के 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर निदेशक(कार्मिक), एनसीएल मनीष कुमार ने पंजरेह भवन परिसर में एनसीएल मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी कर्मियों, संविदा कर्मियों एवं हितधारकों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी ।

मनीष कुमार ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर), कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कंपनी की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व प्रातःकाल में एनसीएल कर्मियों व बच्चों ने सद्भावना दौड़ के माध्यम से आस पास के लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश भी दिया।

गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजनाओं, इकाइयों एवं विद्यालयों में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस का आयोजन किया गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here