74 of 7,618 गाँव मे चौपाल लगाकर होगा समस्याओ का निदान

0
46
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा जनपद के प्रत्येक विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को *”ग्राम चौपाल” (गांव की समस्या, गांव में समाधान)* का आयोजन किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देश के क्रम में दिसंबर माह में *20 दिसंबर 2024 को विकास खंड टांडा के ग्राम पंचायत बड्डूपुर में तथा 27 दिसंबर 2024 को विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत दायमपुर एवं डोडो एदिलपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा।* इस दौरान संचालित योजनाओं का निरीक्षण एवं लाभार्थी परख योजनाओं क्रमशः मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधियों यथा समूह गठन, बी०ओ० सी०एल०एफ०, बी०सी०सखी, विद्युत सखी, लखपती महिला, टी०एच०आर० प्लान्ट, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये समस्त कार्य, ग्राम पंचायत में लगायी गयी लाईटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, नाली, सड़क, सम्पर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एम०डी०एम०, सिंचाई व्यवस्था (नहर/नलकूप), संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, ऑगनबाड़ी एवं ए०एन०एम० सेन्टर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति का सत्यापन आदि किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा भी प्रतिभाग कर चकमार्ग, सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाइस का कार्य किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल में ग्राम्य विकास विभाग के अलावा पंचायत स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई, नलकूप पशुपालन, समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं रसद तथा जल जीवन मिशन / नमामि गंगे, अन्य सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी / ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं यदि किसी अपरिहार्य कारणवश सम्बन्धित उपजिलाधिकारी उपस्थित नही हो पाते है तो उनके स्थान पर सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा ग्राम चौपाल में समय से प्रतिभाग करने और निर्धारित रोस्टर के अनुसार आयोजित ग्राम चौपाल से सम्बन्धित ग्राम पंचायत में अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं / कार्यक्रमों की अद्यतन सूचनाओं के साथ स्वयं ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने प्रत्येक चौपाल में सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाने एवं वहां आने वाले जन सामान्य को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here