35 परीक्षा केंद्रों पर 7348 बच्चों ने दी परीक्षा, 6161 ने छोड़ी परीक्षा

0
135

7348 children took the examination at 35 examination centers, 6161 left the examination

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Kheri-)  जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 हेतु प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। उक्त आशय की जानकारी नवोदय परीक्षा के नोडल/डीआईओएस डॉक्टर ओपी त्रिपाठी ने दी  नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु 13509 परीक्षार्थी प्रवेश हेतु नामांकित थे। जिनमें से 7348 बच्चों ने परीक्षा दी। वहीं 6161 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि नामांकित छात्रों में से 54.6 फ़ीसदी बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी। जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में प्रातः 11:30 से अपराह्न 1:30 के मध्य सुचितापूर्ण, निर्विघ्नं व सकुशल प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। डीआईओएस डॉ ओपी त्रिपाठी ने स्वमं नगर के डॉन बास्को, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। इसके अतिरिक्त नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने भी भ्रमण सील रहकर प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here