Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिला स्तरीय वृक्षारोपण महाअभियान में जिले में लगाए गए 73.06 लाख पौधे

जिला स्तरीय वृक्षारोपण महाअभियान में जिले में लगाए गए 73.06 लाख पौधे

जिले में चारों तरफ पौधरोपण करते दिखाई दिए अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण

महोबा। वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिले में 7306018 पौधों का रोपण किया जा रहा है। बुधवार को जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शिशु शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, राठ रोड महोबा में किया गया। जिले के लिए नामित दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कुमकुम धर, अध्यक्ष, बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके अलावा सांई इंटर काॅलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज, राजकीय बालिक इंटर काॅलेज, राजकीय मुकुंद लाल इंटर काॅलेज के अलावा स्वामी विवेकांद महा विद्यालय सहित तमाम काॅलेजों में पौधरोपण किया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी महोबा डाॅ0 नरेंद्र सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत जिले में वन विभाग द्वारा रोपित की जा रही 3900200 पौध एवं अन्य विभागों द्वारा 3405818 कुल 7306018 पौधों का रोपण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यह पौध एक पेड़ मां के नाम थीम पर लगाये जा रहे है। वर्षाकाल.2025 में वन विभाग द्वारा अपने कुल 147 स्थलों, पैचों में गड्ढ़ा खुदान एवं बोना नालियों पर बीज बुआन के द्वारा रोपण किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए वन ब्लाक के किनारे सुरक्षा खाई का खुदान किया गया है तथा उस जंगली कॉटेदार प्रजाति के बीज बोये गये है। वन विभाग के साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देशन में जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों के 22 स्थलों पर 2000 से 5000 तक पौधे एक साथ लगाये जा रहे है व उन पौधों की सुरक्षा के लिए तारवाड़ी एवं जाली लगाई गयी है।

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवाहन एक पेड़ मां के नाम से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री द्वारा एक योजना बनाई गई कि वर्ष 2030 तक प्रदेश के हरित आवरण को 15 प्रतिशत तक बढ़ाया जाय। आज का यह वृहद अभियान इसी स्वप्न को पूरा करने का एक कदम है। प्रदेश सरकार के प्रतिवर्ष कराये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रमों से लोग जागरूक हो रहे है। इस बारे में वन विभाग के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के लोग खुद बता रहे है। ग्लोबल बार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है। वृक्ष हमें आक्सीजन, ईधन, औषधि, फल, चारा इत्यादि बहुत सी चीजें देते है और बदले में कुछ भी नहीं लेते है।

इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान शिशु शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, महोबा के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों सहित यह शपथ ली गयी कि उनके द्वारा स्वंय एवं प्रत्येक बच्चों के घरों में 5.5 पौधे लगाये जायेंगे एवं उनकी सुरक्षा की जायेगी। शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ;आईएएस) सचिव वित्त, नोडल अधिकारी ने वृक्षारोपण महाअभियान के बावत बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत वर्ष भी वृहद प्रचार.प्रसार के साथ ही वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था। इस वर्ष भी 37 करेाड़ पौधों का रोपण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब आगे आने वाली पीड़ी के लिये इस दौर में वृक्षारोपण कर वनावरण बढ़ाया जाना बहुत ही आवश्यक है, तभी जाकर हमारा जीवन सुरक्षित रह सकता है। हमें स्वंय वृक्षों के अनेको लाभ के बारे में जानना चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 73,00 लाख पौधों का रोपण किया गया है, जिसमें 39.00 लाख पौध वन विभाग द्वारा तथा शेष अन्य 26 विभागों द्वारा लगाये गए है।

डीएम ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में जो एसडीएम के द्वारा जमीनें खाली करायी गयी थी, उनमें तारवाड़ी एवं सिंचाई की व्यवस्था करते हुये 22 बड़े स्थलों पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इस मौके पर शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ;आईएएस) विधान परिषद सदस्य, महोबा हमीरपुर जितेन्द्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, जिलाधिकारी गजल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त, राजस्व राम प्रकाश, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ स्कूली बच्चों, पत्रकार गणों के साथ वन विभाग के चारों रेंजों से आये वन कर्मचारियों, आमजनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पेड़ लेकर नर्सरी से दौड़ते रहे ट्रैक्टर

जिले में बुधवार को चलाये गए वृहद्ध पौधरोपण अभियान के तहत जिले भर में चारों तरफ पौध लगाए जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो दिन भर चलता रहा। उधर वन विभाग की नर्सरी से पौध लाने के लिए सारा दिन तमाम ट्रैक्टर दौड़ते रहे। इसके अलावा तमाम लोग अपने अपने वाहनों ने पौध लेकर आते जाते दिखाई दिए। पौधरोपण महा अभियान के प्रति लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया।

काॅलेजों में एक पेड़ मां के नाम पर लगाया गया

सांई काॅलेज आॅफ ला एजुकेशन परिसर मे एक पेड़ मां के नाम वृहद्ध वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाया गया। भारी संख्या में प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं में पौधरोपित कर रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक संजय साहू, प्रचार्य डाॅ0 एलसी अनुरागी, प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र कुमार साहू सहित तमाम प्रवक्ता उपस्थित रहे। उधर स्वामी विवेकांनद महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्रवक्ताओं और छात्र छात्राओं ने पौधरोपण किया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रबंधक डाॅ0 स्वाती सिंह भदौरिया, प्रचार्य आरिफ राईन, सहित तमाम प्रवक्ताओं ने पौधरोपण किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular