Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaजनआशीर्वाद यात्रा में निगम क्षेत्र में शामिल 41 गांवों के हजारों लोग...

जनआशीर्वाद यात्रा में निगम क्षेत्र में शामिल 41 गांवों के हजारों लोग हुए शामिल

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या।अयोध्या महापौर की सीट नारी शक्ति के लिए आरक्षित होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता शरद पाठक बाबा अपनी पत्नी अनीता पाठक को अयोध्या से मेयर का चुनाव लड़ाने की घोषणा करते हुए अपने हजारों समर्थकों के साथ विशाल जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। इस जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत अयोध्या स्थित शंकरगढ़ से हुई।
जिसमें अयोध्या मेयर प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के रथ पर सवार श्री राम दरबार का पूजन कर आशीर्वाद लिया और जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की।
अनीता पाठक के पति शरद पाठक बाबा ने कहा कि अयोध्या में राम पथ का कार्य चल रहा है, हम सभी और प्रत्येक अयोध्यावासी रामपथ के निर्माण का समर्थन करते है। लेकिन अयोध्या के चुनिंदा अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी की छवि को खराब करने के लिए व्यापारियों को गुमराह किया जा रहा है। उनको उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। हम अयोध्या के प्रत्येक व्यापारी के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और सभी व्यापारियों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता करेंगे। अयोध्या के किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।इस जन आशीर्वाद यात्रा में मित्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता बबलू खान के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम, ॐ शिवालय परिवार समस्त सिंधी समाज के मुख्य महंत गणेश राय दास ने इस जन आशीर्वाद यात्रा में उपस्थित होकर महापौर प्रत्याशी अनीता पाठक और शरद पाठक बाबा को आशीर्वाद दिया। इस यात्रा में दर्जनों चार पहिया वाहन, सैकड़ों ट्रैक्टर, सैकड़ों दो पहिया वाहन पर भगवा ध्वज लगाकर हजारों समर्थकों ने जन आशीर्वाद यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने में अनिल पांडे, सुनील पांडेय, सुजीत यादव ,भोंदू यादव पहलवान, श्याम जी पाठक, सुरेंद्र यादव , बाबू निषाद, देशराज यादव, अजीत यादव सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular