जनता के खोये हुए 70 मोबाइलों को बरामद कर सम्बन्धित को सौंपा

0
218

अवधनामा संवाददाता 

कुशीनगर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनता के खोये हुए मोबाइलों के सम्बन्ध में मिले प्रार्थना पत्रो के आधार पर सर्विलांस टीम ने 70 मोबाइल बरामद कर आवेदकों को सौंप दिया। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी और पुलिस के इस सराहनी कार्य की प्रशंसा कर रहे थे।
सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने बताया कि जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। सर्विलांस सेल द्वारा खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया गया। जिसके परिणामस्वरुप जनता के कुल 70 मोबाईल फोन बरामद कर सम्बन्धितों को सौंप दिया गया। आवेदकगणों के खोये हुए कुल  बरामद 70 मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये अनुमानित है। बरामद उपरोक्त मोबाइल फोन सोमवार को सम्बन्धित आवेदकगणों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
बरामद करने वाली टीम में उ0नि0 शरद भारती सर्विलांस प्रभारी जनपद कुशीनगर, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह, शम्मी कुमार, आतीश कुमार व अभिषेक कुमार यादव शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here