Wednesday, March 5, 2025
spot_img
Homekhushinagarसाक्षात्कार के जरिए 70 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

साक्षात्कार के जरिए 70 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला बुधवार को फाजिलनगर ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया है।

मुख्य अतिथि विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र कुशवाहा, प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र, सरिता मिश्र महिला मोर्चा के पदाधिकारी व खण्ड के द्वारा रोजगार मेला का शुभारम्भ किया गया है एवं अपने सम्बोधन में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला को रोजगार आपके द्वार व युवाओं के लिए अत्यन्त ही लाभप्रद बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया है। रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिए तथा चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर अपने आकांक्षाओं को एक नई पंख दिए। रोजगार मेला में कुल 05 नियोक्ता कम्पनी क्रमशः नवोदित फाउण्डेशन, फ्लिपकार्ट, रेड हिल, बीकेटी, डिसेट ने प्रतिभाग किया है। उक्त रोजगार मेला में 208 अभ्यर्थियों ने विभिन्न नियोक्ता कंपनियों में साक्षात्कार दिए है। साक्षात्कार के माध्यम से कुल 70 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया है, जिन्हे 10000 से 21000 रुपए तक सैलरी प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular