लॉकडाउन: पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला करने वाले 7 निहंग सिख गिरफ्तार

0
146

पंजाब में पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमलासात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पंजाब में रविवार को निहंग सिखों के जरिए लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. साथ ही निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने अब सात निहंगों को गिरफ्तार किया है.

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के कारण लॉकडाउन लागू है. हालांकि लॉकडाउन का पालन करवाने वाले पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में पंजाब के पटियाला में निहंगों ने तलवार से हमला कर एक पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला. इस मामले में सात निहंगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू के मुताबिक पुलिस पर हमलाकर भागे सात निहंग सिखों को बलबेड़ा में गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईजी पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख के नेतृत्व में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. साथ ही 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

वहीं इस हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ निहंगों ने काट दिया था. जिसके बाद उनका तुरंत मेडिकल उपचार उपलब्ध करवाया गया. उनकी पीजीआई चंडीगढ़ में सर्जरी की जा रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here