शॉर्ट सर्किट से 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई रांख

0
121

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। लालगंज गुरुवार को दोपहर 2ः30 बजे के करीब शार्ट सर्किट से आग लग जाने के परिणाम स्वरुप जगदीशपुर खुर्द और परसौरा गांव में कई लोगों के कुल मिलाकर करीब 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग पर ग्रामीणों ने किसी प्रकार काबू पाया। अग्निशमन दल को सूचना तो दी गई लेकिन उसके कर्मचारियों के वहां पहुंचते-पहुंचते 7 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी और ग्रामीण आग पर काबू पा लिये थे। इस अग्निकांड में जहां फरियाद का खेत बोए सोमारू पुत्र फौदी का एक बीघा, मुनौवर का खेत बोए राम मूरत पुत्र अर्जुन का एक बीघा, अफरोज एडवोकेट का खेत बोये शोभनाथ पुत्र पलटन का डेढ़ बीघा, मुरारी चैहान का करीब 15 बिस्वा, लल्लन चैहान पुत्र नंदलाल चैहान का एक बीघा और राधा चैहान पत्नी दल्लन चैहान का डेढ़ बीघा गेहूं जलकर पूरी तरह राख हो। ग्रामीणों के अनुसार आज गुरुवार को दोपहर 2ः30 बजे के करीब फरियाद के खेत में अचानक एक चिडि़या जलकर गिरी और आग की शुरूआत हुई। जबकि उसी समय निकटवर्ती क्षेत्र परसौरा सिवान में भी दो स्थानों पर स्पार्किंग से आग लग गई। और देखते ही देखते उपरोक्त काश्तकारों के गेहूं की फसल जल कर राख हो गई और लाखों का गेहूं और भूसा जलकर राख हो गया। बसही अकबालपुर के ग्राम प्रधान सालेहीन ने इस की सूचना लेखपाल आशा खरे को दे दी है। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर पूरी तरह काबू पा चुके थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here