7 किलो अवैध गांजे के साथ नाका से दो को किया गिरफ्तार

0
142

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA——————-

लखनऊ। राजधानी के एसएसपी दीपक कुमार के आदेशानुसार अपराधियों एवं अपराध को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसओ नाका परशुराम सिंह और उनकी टीम में एसआई आदेश कुमार सिंह, कानि0 कृष्ण गिरी, कानि0 अरविंद कुमार, कानि0 राम कृष्ण कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार रात गांजे की अवैध तस्करी  एवं बिक्री करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लगभग 7 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ  पूछताछ से पता चला कि यह दोनों नेपाल से गांजा खरीदते थे तथा बाराबंकी के रास्ते होते हुए लखनऊ में लाकर बेचते थे । यह दोनों लखनऊ में गांजे को पुड़िया की शक्ल में अलग-अलग जगह पर बेचते थे ।


पकड़े गए अभियुक्त विनोद कुमार शुक्ला पुत्र प्रदीप कुमार शुक्ला निवासी गुलजार नगर तथा संतोष लोधी विजय कुमार लोधी निवासी गुलजार नगर, लखनऊ है ।

Attachments area
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here