एनसीएल में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “आइकॉम्स 2023” के छठवें संस्करण का आयोजन 22-23 दिसंबर को

0
108

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ सिंगरौली) कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित प्रमुख अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल ) राष्ट्र की वर्तमान ऊर्जा आकांक्षा की पूर्ति के साथ खनन क्षेत्र विशेषकर ओपनकास्ट माइनिंग की भविष्य में दिशा व दशा देने में भी अहम भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध रहती है। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ओपनकास्ट माइनिंग टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी आइकॉम्स का निरंतर आयोजन खनन क्षेत्र के सतत विकास के प्रति एनसीएल प्रबंधन की कटिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इसी कड़ी में आइकॉम्स के छठवें संस्करण का आयोजन एनसीएल आगामी 22-23 दिसंबर को करने जा रही है।

यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के सहयोग से एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली में आयोजित की जाएगी । आइकॉम्स 2023 का उद्देश्य पर्यावरण और सामाजिक विकास के साथ-साथ ऊर्जा दक्षता, उत्पादकता, सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक नवीनतम प्रौद्योगिकी और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने हेतु हितधारकों को एक मंच प्रदान करना है । साथ ही राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में प्रासंगिक बने रहने के लिए चुनौतियाँ और उत्पादन की लागत को नियंत्रित करना भी है।

यह कॉन्फ्रेंस कोयला खनन वैश्विक और भारतीय दिग्गजों को कोयला उद्योग के दीर्घकालिक विकास हेतु विचार मंथन के लिए एक मंच प्रदान करेगा। साथ ही देश की बढ़ती हुई ऊर्जा मांग व वैश्विक ऊर्जा परिप्रेक्ष्य के आलोक में हरित ऊर्जा के प्रति राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के बीच में एक सामंजस्य भी स्थापित करेगा।

कॉन्फ्रेंस के दौरान तकनीकी सत्र, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी, शोध पत्र प्रस्तुति, स्मारिका का विमोचन एवं पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा। 6वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से आत्मनिर्भर भारत और अमृत काल यात्रा, ओपनकास्ट खदानों में उत्पादन एवं उत्पादकता, उपकरण अवसंरचना और बिजली आपूर्ति प्रबंधन, मांग आपूर्ति परिदृश्य और दृष्टिकोण, व्यवसायिक विविधीकरण, खनन क्षेत्र में तकनीकी परिवर्तन, व्यवसाय विकास, नई पहल और नवाचार को बढ़ावा, खनन में डिजिटलीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, पर्यावरण और सामाजिक विकास पर जोर दिया जाएगा।

इस अवसर पर अलग- अलग क्षेत्रों के 600 प्रतिभागी भाग लेंगे । साथ ही कांफ्रेंस के दौरान 56 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें 4 अंतर्राष्ट्रीय पेपर भी शामिल हैं।

कार्यक्रम की प्रदर्शनी में 52 कंपनियां अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों का प्रदर्शन करेंगी जिनके आधार पर सर्वश्रेष्ठ स्टॉलस को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here