अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/सिंगरौली) शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से दिसम्बर माह के अंत में 7 अधिकारी व 61 कर्मचारियों सहित कुल 68 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।
दिसम्बर माह के अंत में एनसीएल मुख्यालय से श्री संजीव चावला, महाप्रबंधक विद्युत एवम् यांत्रिकी, श्री राम देव राम , कोल लैब टेक्नीशियन, विक्रय एवम् विपणन और श्रीमती जैतुनिया, कैट-1, केंद्रीय चिकित्सालय सेवानिवृत्त हुई ।
इस अवसर पर शनिवार को एनसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में सेवानिवृत्त सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित इस अभिनंदन समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के अतिरिक्त एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी ,श्री रविंद्र प्रसाद (आईटीएस) ,मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को जीवन की अगले पाली के लिए बधाई दिया। साथ ही अच्छे स्वास्थ्य के साथ सुखद भविष्य की कामना किया।
एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों की भरपाई को एक कठिन कार्य बताया । साथ ही कंपनी को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिए सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को धन्यवाद दिया ।
मुख्य सतर्कता अधिकारी ,एनसीएल श्री रविंद्र प्रसाद (आईटीएस) ने सभी संवर्ग के कर्मियों का एक साथ सेवानिवृत्त सह अभिनंदन कार्यक्रम आयोजन करने को को स्वस्थ परंपरा करार दिया। साथ ही सेवानिवृत्ति कर्मियों को अच्छे स्वास्थ्य एवम् दीर्घायु होने की कामना किया ।
इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने एनसीएल एवं कोल इंडिया के अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को साझा किया। साथ ही उनके सह कर्मियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान पर प्रकाश डाला व उनसे जुड़े विभिन्न संस्मरण साझा किए।
ग़ौरतलब है कि अभिनंदन समारोह का आयोजन महाप्रबंधक कार्मिक एनसीएल श्री शफ़दर ख़ान के नेतृत्व में कार्मिक विभाग ने किया। शनिवार को एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के सम्मान में सेवानिवृत्त सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया |