67 बच्चों की जांची गई स्वास्थ्य शिविर में सेहत

0
29

सुबह से ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंच गई टीम 

महोबा । मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा डाॅ0 आशाराम के नेतृत्व मे जिला कार्यकृम प्रबंधक डाॅ0 अम्बूज गुप्ता के निर्देशन मे अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जैतपुर डाॅ0 आशीष तिवारी की देखरेख मे आरबीएसके टीम द्वितीय ने इन्द्रहटा आंगनबाडी केन्द्र पर 67 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की तथा स्वास्थ्य सलाह दी।

स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र की जानकारी मिलते ही भारी संख्या मे बच्चों का आंगनवाड़ी केन्द्र में पहुंचना शुरू हो गया, जहां पर पहले बच्चों का पंजियन कराया गया। इसके बाद डाॅ0 पीएन शर्मा, डाॅ0 रोशनी गुप्ता, डाॅ0 अमित गंगेले ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एक के बाद एक बच्चे को मुफ्त में दवा का वितरण किया गया। दवा निःशुल्क दवा पाकर बच्चे खुश नजर आए।

डाॅ0 पीएन शर्मा ने एनआरएचएम के तहत गांव के आंगनवाड़ी केन्द्रों में सरकार के निर्देश में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हे चिकित्सीय सलाह दी गई, डाॅ0 शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण करकेे बच्चों की सेहत परखी जाती है, जिन बच्चोें मेें कोई कमिया या रोग पाया जाता है, उन बच्चों को रोग के अनुसार निःशुल्क दवा वितरित की जाती है जिससे बच्चे स्वस्थ रह सकें, उन्होने कहा कि अभिभावक भी बच्चों के सेहत के प्रति जिम्मेदारी निभाएं बच्चे ही देश का भविश है इस मौके पर डाॅ0 अमित गंगेले, एफ एच डब्ल्यू संगीता व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here