अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर,आजमगढ़। नगर पालिका मुबारकपुर क्षेत्र की निवासी 65 वर्षीय सरस्वती पत्नी स्वर्गीय मेवालाल विधवा पेंशन के लिए वर्षों से दर-दर की ठोकर खाती रही थी। अंततः अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह से मुलाकात करने के बाद महीनों बाद आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई पहली बार विधवा पेंशन पाकर उक्त उत्साहित महिला ने अधिशासी अधिकारी को धन्यवाद देने नगर पालिका पहुंची।
बता दें कि सरस्वती पत्नी स्वर्गीय मेवालाल अत्यंत गरीब और बेसहारा महिला है, उसको समाजवादी सरकार के दौरान समाजवादी पेंशन मिलती थी, लेकिन समाजवादी सरकार जाते ही पेंशन बंद हो गई। महिला इधर-उधर भटकती रही। अब जाकर महिला को विधवा पेंशन की रकम मिली, जिस से उत्साहित होकर महिला ने अधिशासी अधिकारी को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया।नगरपालिका प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी ने अधिशासी अधिकारी को विधवा पेंशन के लिए आग्रह किया था, जिसकी मैं चेयरमैन से लेकर अधिशासी अधिकारी तक की शुक्रगुजार हूं।