अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। विकास खण्ड परिसर मार्टीनगंज में में बृहद रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0, श्री अनिल राजभर द्वारा किया गया।
रोजगार मेले में 2000 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 629 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि युवाओं के रोजगार की समस्या को उत्तर प्रदेश सरकार ने हमेशा ही बहुत संवेदनशीलता से लिया है। सरकार बनते ही हमने जो 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया था, उस 100 दिन के अंदर 90 रोजगार मेलों का आयोजन कराया गया, लगभग 10 हजार बेरोजगारों को प्राइवेट सेक्टर में सेवायोजित करने के लक्ष्य को पूरा किया गया। इस सरकार में उस 100 दिन के अंदर लगभग 50 हजार बेरोजगारों की कैरियर काउंसलिंग की गई। अभी सरकार ने 1 वर्ष पूरा नहीं किया है और लगभग एक लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टरध्निजी क्षेत्रों में सेवायोजित किया गया है और लगभग 2.5 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं की कैरियर काउंसलिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के अंदर मैन पावर हैं, जो हमारी बहुत बड़ी ताकत है, जिस युवा शक्ति की चर्चा मा0 प्रधानमंत्री जी भी करते हैं, यूरोप देश से, जापान से कई डिमांड आ रहे हैं और बहुत से बेरोजगार युवा वहां जाना चाहते हैं। खासतौर पर हेल्थ सेक्टर में जिन्होंने तैयारी किया है, जिनके अंदर हुनर, स्किल एवं कौशल है, ऐसे युवाओं को दूसरे देशों में भी भेजने का सरकार ने विकल्प रखा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों के साथ हम समन्वय कर रहे हैं।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज के इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं का विभिन्न प्राइवेट कंपनियों द्वारा रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है कि मार्च के अंत तक हर विधानसभाओं के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के आयोजन से लाखों नौजवानों को अवसर मिलने वाला है और एक बेहतर वातावरण आज पूरे उत्तर प्रदेश में बन रहा है। उन्होंने बताया कि अभी मंत्रिमंडल का समूह दुनिया के 16 देशों में गए। देश के कई महानगरों में भी रोड शो किया गया। प्रदेश के हर जिला मुख्यालयों पर इन्वेस्ट को लेकर प्रयास किया जा रहा है और 20 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश इन्वेस्टर्स समिट में आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जब 20 लाख करोड़ उत्तर प्रदेश के धरातल पर उतरेगा, जब कल-कारखानों की स्थापना होगी, जब तमाम कलस्टर के रूप में कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा, तो हमारे युवाओं को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, उनको उनके प्रदेश क्षेत्र में ही रोजगार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर उप निदेशक (सेवायोजन) पीके पुण्डीर, उप निदेशक (सेवायोजन) आरएस भारती, सहायक निदेशक (सेवायोजन) राममूर्ति, संयुक्त निदेशक प्रशि0शिक्षु0 एसएन राम, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ अशोक कुमार तथा आजमगढ़, फैजाबाद, वाराणसी मण्डल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मेले को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।