Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeहाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 607 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 607 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

सीसीटीवी कैमारों की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही बोर्ड परीक्षा
महोबा । प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन तरीके से पारदर्शी कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जिसके चलते परीक्षार्थी कड़ी मेहनत और तैयारी करने के बाद परीक्षा केन्द्रों में पहुंच रहे है। सख्ती के चलते शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 607 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केन्द्रों के आस पास बहारी लोग फटक नही पा रहे है।
बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति करी गई हैए जो मैके पर जाकर परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते है। इसके अलावा नकल को रोकने के लिए बनाए गए उड़नदस्ता में शामिल लोग भी एक के बाद एक परीक्षा केन्द्र में जाकर नकलचियों को पकड़ने का काम करते है। नकल करता पकड़े जाने पर तत्काल फाॅर्म भर दिया जाता है। इससे परीक्षार्थियों में दहशत है।
संबेदनशील और अति संबेदनशील और परीक्षा केन्द्रों में पुलिस कर्मचारियों के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिससे अति संबेदनशील परीक्षा केन्द्रों मे नकलची नही पकड़े जा रहे है। और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular