कुशीनगर में पड़े 60 फीसदी वोट, 1854 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में कैद

0
270

अवधनामा संवाददाता

13 मई को आयेंगे नतीजे, प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा

अध्यक्ष के 13 व सभासद के 235 सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे 1854 प्रत्याशी

कुशीनगर। प्रथम चरण में जिले की तीन नगर पालिका व दस नगर पंचायतों में छिटपुट झड़प के बीच गुरुवार को मतदान संपन्न हुआ। करीब सावा तीन लाख मतदाताओं ने 58.88 फीसदी मताधिकार का प्रयोग कर 151 अध्यक्ष व 1703 सभासदो के भाग्य मतपेटिका में कैद कर दिया। अब 13 मई को मतगणना के दिन इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। किसको जनता शहर की सरकार चुनती है और किसको नकार देती है आने वाला समय बतायेगा।

जिले में नगर निकाय का चुनाव 271 केंद्रों पर बनाए गए 611 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान पर सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम साढ़े 6 बजे तक चलता रहा। इसमें से 338 सामान्य बूथ, 112 संवेदनशील, 100 अति संवेदनशील और 61 बूथों को अति संवेदनशील प्लस में चिन्हित किया गया था जहां शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों के अलावा पीएससी और अर्धसैनिक बल के जवानों के अलावा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनात की गई थी। मतदाता सुबह से ही कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे थे। बूंदाबांदी के बीच 11 बजे तक मतदाताओं में रुझान देखने को मिला। इस बीच पडरौना में 20.41, कुशीनगर में 27, हाटा में 22, रामकोला में 24, कप्तानगंज में 21, खड्डा में 25, सेवरही में 22.40, छितौनी में 22.6, दुदही में 23.66, फाजिलनगर में 22, सुकरौली में 27.42, तमकुहीराज में 24.63 व मथौली में 26 प्रतिशत मतदान पड़ा था। 12 से 2 बजे के बीच मतदान की गति धीमी हुई लेकिन 5 बजे तक फिर मतदाताओं की कतार देखने को मिली। 5 बजे तक सर्वाधिक नगर पंचायत खड्डा में 65.73 फीसदी तथा सबसे कम नगर पालिका पडरौना में 55.23 फीसदी मत पड़ा था। कुशीनगर में 58.3, हाटा में 59.88, रामकोला में 57.80, कप्तानगंज में 61.36, सेवरही में 58.93, छितौनी में 57.95, दुदही में 59.20, फाजिलनगर में 65.66, सुकरौली में 61.20, तमकुहीराज में 61.76 व मथौली में 60.80 फीसदी मतदान पड़ा। बता दें कि तेरह नगर पंचायतों में 5,48,607 मतदाताओं के सापेक्ष 3,23,581 मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिले में सभी नगर पंचायतों को मिलाकर साथ फीसदी मतदान का औसत रहा। बता दें कि जिले के तीन नगर पालिका व 10 नगर पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण एव निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए संवेदनशील, अति संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई थी।

प्रेक्षक, डीएम व एसपी मतदान केंद्रों का करते रहे निरीक्षण

मतदान के दौरान सभी व्यवस्थायें चाक चैबन्ध बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद रहा। प्रेक्षक अनिल कुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल द्वारा बूथो पर पूरे दिन भ्रमण करते नजर आए। मतदान कर्मियो को शांतिपूर्ण एव निष्पक्ष चुनाव कराने का दिया निर्देश।

बूथो पर हर तबके में दिखा उत्साह, युवा रहे उत्साहित

प्रात: 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही लाइन लगाकर खड़े हो गये थे। मतदान के लिए हर तबके के लोगो में उत्साह देखने को मिला। उम्मीदवार अपने अपने एक-एक वोट को सहेजने के लिए लोगो के घरो तक पहुंचकर मनुहार करते नजर आ रहे थे। कई मतदान केन्दो पर घूघट की आड़ में महिला मतदाताओं की लम्बी कतारे लगी रही तो कई बूथो पर अति बुजुर्ग मतदाता भी सहारा लेकर वोट डालने मतदान केन्द्रो पर पहुंचे हुए थे। सुबह 7 बजे से ही तमाम बूथो पर लम्बी कतारे लगी रही, जो यह सिलसिला शाम 6 बजे तक चलता रहा। महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। खासकर युवा मतदाता मतदान को उत्साहित दिखे। मतदान के दौरान अधिकांश बूथो पर युवा मतदाता पहली बार मतदान करने के लिए घंन्टो लाइन मे खडे होकर अपनी बारी का इन्तजार करते रहे।

निकायवार मतों का रहा प्रतिशत

नगर निकाय चुनाव का मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया। इस बीच मतदाताओं ने सुबह से ही पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने लगे। सभी निकायों में मतों का प्रतिशत इस प्रकार है। नगर पालिका परिषद पडरौना में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 9.5 प्रतिशत मतदान पड़ा था। नगर पालिका परिषद कुशीनगर में 9.5 प्रतिशत, नगर पालिका हाटा में 11%, रामकोला में 11, कप्तानगंज में 9.5, खड्डा में 13, सेवरही में 10, छितौनी में 10, दुदही में 10.2, फाजिलनगर में 10, सुकरौली में 12, तमकुहीराज में 11 व मथौली में 12 प्रतिशत मतदान पड़ा था। इसी प्रकार 9 बजे से 11 बजे के बीच में मतदान प्रतिशत पडरौना में 20.41, कुशीनगर में 27, हाटा में 22, रामकोला में 24, कप्तानगंज में 21, खड्डा में 25, सेवरही में 22.40, छितौनी में 22.6, दुदही में 23.66, फाजिलनगर में 22, सुकरौली में 27.42, तमकुहीराज में 24.63 व मथौली में 26 प्रतिशत मतदान पड़ा था। 11 से 1 बजे तक पडरौना में 31, कुशीनगर में 37, हाटा में 32, रामकोला में 38, कप्तानगंज में 36, खड्डा में 39.4, सेवरही में 36, छितौनी में 36.28, दुदही में 38.34, फाजिलनगर में 35.2, सुकरौली में 39.89, तमकुहीराज में 36.85 व मथौली में 39.9 प्रतिशत मतदान पड़ा था। अपरान्ह 1 बजे से 3 बजे तक पडरौना में 41.59, कुशीनगर में 46, हाटा में 49.66, रामकोला में 47.81, कप्तानगंज में 48.30, खड्डा में 54.72, सेवरही में 48.19, छितौनी में 43.34, दुदही में 50, फाजिलनगर में 52.70, सुकरौली में 53.49, तमकुहीराज में 48 तथा मथौली में 52 प्रतिशत मतदान पड़ा था। 3 बजे से 5 बजे तक पडरौना में 55.23, कुशीनगर में 58.3, हाटा में 59.88, रामकोला में 57.80, कप्तानगंज में 61.36, खड्डा में 65.73, सेवरही में 58.93, छितौनी में 57.95, दुदही में 59.20, फाजिलनगर में 65.66, सुकरौली में 61.20, तमकुहीराज में 61.76 व मथौली में 60.80 फीसदी रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here