Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhरोजगार शिविर में 60 छात्रों को मिला कैम्पस सलेक्शन  

रोजगार शिविर में 60 छात्रों को मिला कैम्पस सलेक्शन  

60 students got campus selection in employment camp

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ (Azamgarh)। युवाओं को रोजगार देने की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया के तहत समेदा स्थित ओंकार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे देश की नामचीन कंपनियों के लिए 60 छात्रों को कैम्पस सलेक्शन मिला। बताते चले कि उक्त रोजगार शिविर में मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड एवं मारुति की सहायक कंपनियों के संयुक्त साक्षात्कार अधिकारी के रूप में धनश्याम पटेल ने कुल 85 छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमे 60 छात्रों को साक्षात्कार में सफलता मिल सकी इन्हें अब शीध्र ही प्राइवेट में कंपनी में अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल सकेगा। कैम्पस सलेक्शन पाने वाले छात्र समय से नौकरी मिलने की व्यवस्था से काफी चहके हुए नजर आये।
वहीं ओंकार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक तुषार सिंह ने कहा कि हमारे संस्था की प्राथमिकता है कि यहां के बच्चे आईटीआई उत्तीर्ण कर शत प्रतिशत अच्छी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करते हुए अपने जिले का नाम रोशन करें। इसी कड़ी में यह कैम्पस सलेक्शन का प्रबंधक किया गया। ऐसे आयोजनों से छात्रों का पर्सनालिटी डेवलपमेंट होता है, जिन 15 बच्चों को चयन नहीं हो सका है उनके लिए संस्थान द्वारा विशेष प्रकार की क्लास दी जायेगी ताकि इनकी प्रतिभाओं को तराश कर इन्हें भी मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें। प्रबंधक तुषार सिंह ने कहा कि संस्थान छात्रों के 100 प्रतिशत प्लेसमेंट एवं उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। तीन महीने बाद फिर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर प्रिंसिपल विजय यादव, फोरमैन राहुल, रामचरन गौतम सहित आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular