पिकप में लदा 6 कुन्तल 90 किलो एल्मुनियम विद्युत तार बरामद

0
97

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। मसौली पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हासिल करते हुए मसौली चौराहा स्थित पशु बाजार के निकट से जनपद गोण्डा के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए एक एक्सयूवी कार सहित महिंद्रा पिकप में लदा 6 कुन्तल 90 किलो एल्मुनियम विद्युत तार बरामद किया है।
सोमवार की देर रात्रि प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, कस्बा प्रभारी सुधीर कुमार यादव हमराही साथियों के साथ गस्त पर थे तभी एक लग्जरी एक्सयूवी 500 कार तेज रफ्तार से जा रही थी जो महिंद्रा पिकप का स्कॉर्ट कर रही थी पुलिस ने रोककर जमातलाशी ली तो पिकप में छिपाकर रखा 6 कुन्तल 90 किलो0 एल्मुनियम का विद्युत तार बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम रजत कौशल पुत्र विजय कौशल ग्राम साहबगंज स्टेशन रोड गोण्डा, रमाकान्त मिश्रा पुत्र चंद्रभूषण निवासी पड़री कृपाल कोतवाली देहात गोण्डा, सूरज सिंह पुत्र अनूप कुमार निवासी हीरावन जोत डबरी कला थाना धानेपुर गोण्डा व कल्लू सोनकर पुत्र तुलाराम इटियाथोक गोण्डा बताया। अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here