एनएच 233 पर भीषण सड़क हादसा 6 लोग धायल

0
112

 

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया,आजमगढ़। तहसील क्षेत्र बुढ़नपुर के जी .एस. एस .पी .जी .कॉलेज कोयलसा जाने वाली सड़क के पास एनएच 233 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें आजमगढ़ की तरफ से आ रही ट्रेलर की चपेट में ट्रैक्टर चालक सहित 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर बाजार में आज दोपहर के करीब भीषण सड़क हादसा हुआ। आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से ट्रेलर की चपेट में ट्रैक्टर आ गया ट्रैक्टर 2 खंड में टूट गया। जिसमें बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर जब हाईवे पर चढ़ा तभी अचानक आजमगढ़ की तरफ से ट्रेलर तेज रफ्तार में आई ट्रेलर के टक्कर से ट्रैक्टर पर बैठे लोग हवा में उड़ गए। ट्रेलर ट्रैक्टर को रोदते हुए थोड़ी दूर पर रुक गई। ट्रैक्टर दो खंड में विभक्त हो गया ट्रैक्टर पर 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर सवार की हालत गंभीर थी। जिन्हें रानीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। घायलों में कप्तानगंज थाना के रत्नावे गांव निवासी शिवराम यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र कैलाश यादव, विंध्याचल पुत्र इंद्रजीत, हिमांशु पुत्र परविंद यादव, नीरज पुत्र रामकेश प्रजापति, दीपांशु सत्यम पुत्र अमरजीत सभी लोग रत्नावे गांव के हैं किसी काम से ट्रैक्टर से जा रहे थे कि अचानक बीच रास्ते में ट्रेलर की चपेट में आने से 6 लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर के मौके से फरार हो गया। चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिंद ने बताया कि घायलों को तत्काल प्रभाव से रानीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।लेकिन अब बताया जा रहा है कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं ऊपर वाले का शुक्र है कि इतनी बड़ी घटना में किसी की मौत नहीं हुई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here