ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में 58 वीं यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन

0
187

अवधनामा संवाददाता

कानपुर  यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के द्वारा ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में 58 वीं यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन भोर को प्रातः 3:00 बजे से क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड माल रोड कानपुर में किया गया जिसमें कानपुर के मसीह समाज के लोग हजारों की संख्या में बसों के द्वारा व निजी वाहनों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के मृतकों में से जी उठने के खुशी में पुनरुत्थान दिवस (ईस्टर पर्व) को मनाने के लिए झांकियों को सजा कर और हाथों में कैंडल जलाकर और जुलूस के साथ आराधना करने के लिए क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे।आराधना सभा की शुरुआत पादरी ए. बी सिंह की प्रार्थना से हुयी। ईस्टर डॉन- सर्विस की सफलता के लिए पादरी रेजी जॉन ने प्रार्थिना की और मिसेज हेलिना सिंह ने आए हुए सभी लोगों के लिए परमेश्वर से आशीष मांगी, फादर दीपक डिसूजा ने सभी धर्मो में आपस में प्रेम सौहार्द एवं भाईचारे की प्रार्थना की और पादरी राजकुमार मसीह ने आए हुए लोगों का प्रभु यीशु मसीह में आराधना के लिए आवाहन किया देशा में शांति के लिये पादरी अनिल गिलबर्ट ने प्रार्थना की। पादरी संजय आल्विन ने इन दिनों सताई जा रही कलीसिया एवं उनके पासबानों के लिये प्रार्थना की। अंत में कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह ने आए हुए आए हुए सभी लोगों को ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह कमेटी हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित की गई थी और परमेश्वर का कार्य करते हुए साथ ही पूरे मसीह समाज को एकता के साथ जोड़ते हुए आज 57 वर्ष पूरे हो चुके हैं हमें चाहिए की वर्तमान मसीह समाज की पीढ़ी और भी समर्पण एवं एकता के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाती जाए आए हुए लोगों ने हाथ उठाकर उनके इस बात का समर्थन करते हुए अपने आश्वासन को प्रकट किया। इस 58वी यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस में प्रमुख रूप से कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह, महासचिव डॉक्टर सी डेनियल, कोषाध्यक्ष मिसेज हैलीना सिंह, पादरी पादरी साजु एलियास भाई मॉरिस हेनरी, पादरी संजय ऑलविन, पादरी अनिल गिलबर्ट मिस्टर नोएल जॉर्ज, पादरी राकेश मसीह, पादरी डीके सागर भाई चेतन मल, पादरी सैमुअल कुमार, पादरी सैमसन मसीह, पादरी रेजी जॉन, पादरी साजू एलियास पादरी आनंद मसीह पादरी इंद्रकुमार दास सोनालाल, डॉ कपिल पाल सिंह,अल्पसंख्यक व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई संजीव साइलेंस भी मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here