तस्करी कर पिकअप से लाई जा रही 56 बोरा लहसुन बरामद

0
27
पुलिस व एसएसबी संयुक्त टीम को मिली सफलता
नए वर्ष को लेकर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट मोड पर है। सभी चोर नाके, पगडंडियों पर पुलिस का चौकन्ना पहरा लगा है। मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस व ठूठीबारी एसएसबी की संयुक्त पेट्रोलिंग टीम द्वारा पिलर संख्या 504/9 के समीप नेपाल से भारत पिकअप पर लाई जा रही 56बोरा लहसुन  बरामद किया है। बोरा का वजन करने पर प्रति बोरा 28 किलो बताता गया। पकड़े गए पिकअप सहित समान को  कस्टम निचलौल को विधिक कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।
लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने बताया कि नए साल को लेकरएसएसबी ठूठीबारी बीओपी इंचार्ज आलोक नाथ मय टीम के साथ लक्ष्मीपुर खुर्द के पिलर संख्या 504/9 के समीप पेट्रोलिंग किया जा रहा था कि नेपाल से भारत की तरफ एक पिकअप आता दिखाई दिया। जिसको टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। वहीं चालक अंधेरा का फायदा उठाकर नेपाल भागने मे सफल हो गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here